Activities

दिंनाक: 24 Oct 2016 11:45:12

शालयेतर गतिविधिया;-

  • खेल : विद्यालय में हॉकी, फुटबॉल,क्रिकेट,खो-खो, कबड्डी,कैरम,वॉलीबॉल,टेबल टेनिस, शतरंज आदि खेलों में छात्र छात्राये अपनी रूचि के अनुसार भाग लेकर खेल सकते है.
  • साहित्य समारोह: इसके द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक क्रिया कलापों का आयोजन करके काव्य पाठ,वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता सुलेख,कहानी आदि लेखन कार्य को प्रोत्साहन दिया जाता है.

पुरस्कार तथा प्रोत्साहन

विद्यालय द्वारा छात्रों को प्रतिवर्ष निम्मानुसार पुरस्कार प्रदान किये जाते है-

  • कक्षा 9 व् 11 में (सब विभाग मिलाकर) सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता छात्र / छात्रा को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाता है २.
  • हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी तथा विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्र/छात्रा को सञ्चालन समिति द्वारा 500/- रुपये दिया जाते है.
  • इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रत्येक संकाय के एक छात्र/छात्रा को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को भी सञ्चालन समिति द्वारा 500/-रु. प्रत्येक छात्र/छात्रा के हिसाब से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है.
  • सांस्कृतिक तथा साहित्यिक प्रतियोगिताओं के प्रत्येक प्रथम द्वितीय व् तृतीय विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
  • विद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रत्येक खेल के विजेता उप विजेता टीम के छात्र को पुरस्कार प्रदान किया जाता है.